शुक्रवार, 31 दिसंबर 2010

क्षणिकायें

आप सभी का करती हूं नव वर्ष पर हार्दिक अभिनंदन,

नव संकल्प और आत्म विश्वास से बढ़ें सभी के कदम।

प्रिय बेटी नित्या शेफ़ाली का है आज(1-1-11)जन्मदिन

इसके उज्ज्वल जीवन हेतु मिलें आपके आशीष वचन।

झुक झुक कर चूमें सारी खुशियां तेरे कदम

भूले से न आये कभी तेरी जिन्दगी में गम।


क्षणिकायें

(एक)

नव वर्ष में नव प्रभात

में खिले सुमन

हर मन आंगन।

(दो)

हर्षित हो करें स्वागत

आने वाले पल

खुशियों से पूर्ण।

(तीन)

जो गुजर गया

वो गया वक्त

पर ना छूटे बंधन।

(चार)

वक्त किसे क्या

देवे

जैसे सागर मंथन।

(पांच)

नयी उमंग ले

नये जोश से छू ले

नील गगन।

(छः)

बचपन सा निश्चल

होवे ये मन

जैसे होता दर्पण।

(सात)

सब कुछ भूलें

इस पल से

बनें नेक इंसान।

(आठ)

गुण अवगुण से

ही होती

इंसान की पहचान।

(नौ)

उत्साहित हों

बढ़ें आगे लेकर

मंजिल की लगन।

(दस)

नव जीवन मिले

जाये फ़िर से

मिले जो मन।

(ग्यारह)

एक से एक जुड़

ग्यारह होते

अनेक से बनें एक।

(बारह)

हृदय में प्रेम के अंकुर

मुखारविन्द से

बरसे अमृत घन।

(तेरह)

खुशहाली चहुं ओर

घर घर पहुंचे

खुशियां छन।

000

पूनम

35 टिप्‍पणियां:

केवल राम ने कहा…

नित्या शेफ़ाली को उसके जन्म दिन की हार्दिक शुभकामनायें , ईश्वर करे इसे जीवन में तमाम तरह की खुशियाँ प्राप्त हों ...बहुत- बहुत बधाई , नव वर्ष 2011 की हार्दिक शुभकामनायें नित्या शेफ़ाली को भी ....

केवल राम ने कहा…

सभी क्षणिकाएं अर्थ पूर्ण हैं ...एक से बढ़कर एक ..क्या कहूँ
xxxxxxxxxxxxxxxxxxxx
नव वर्ष 2011 की हार्दिक शुभकामनायें ...कबूल करें

कडुवासच ने कहा…

... shefaali ko haardik badhaai va shubhakaamanaayen !
नया साल शुभा-शुभ हो, खुशियों से लबा-लब हो
न हो तेरा, न हो मेरा, जो हो वो हम सबका हो !!

राज भाटिय़ा ने कहा…

आप को परिवार समेत नये वर्ष की शुभकामनाये.
नये साल का उपहार
http://blogparivaar.blogspot.com/

उपेन्द्र नाथ ने कहा…

बहुत ही अच्छी पोस्ट.......नूतन वर्ष २०११ की हार्दिक शुभकामनाएं .नित्या शेफ़ाली को जन्मदिन मुबारक हो

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

आपको भी शुभकामनायें। जन्मदिन की भी।

सम्वेदना के स्वर ने कहा…

पुनम जी!
जितना कुछ आपने सबके लिये माँगा है ईश्वर आपको उसका दुगुना करके वापस करे, यह हमारई कामना है आपके लिये!!

सूबेदार ने कहा…

पूनम जी नमस्ते अपने नववर्ष को बहुत सुन्दर ढंग की गीत से यद् किया है बहुत-बहुत शुभकामनाये, हमें लगता है की भारत का विकाश केवल भौतिक विकाश न होकर भारतीय संस्कृति का विकाश नहीं होता रब्तक भारत का विकाश संभव नहीं होगा हमारा तो नववर्ष तो वर्ष प्रतिपदा है जो समाज अपने संस्कृति को भूलता वह विकाश कैसे करेगा लाहौर,कराची और ढाका में भी सड़क, बड़े-बड़े माकन तो थे लेकिन अज वह हमारे पास नहीं है बहुत-बहुत धन्यवाद छमा करेगी यदि आपको बुरा लगा होगा मैंने तो ऐसे ही लिख दिया .इतनी अच्छी कबिता के लिए बधाई.

संजय भास्‍कर ने कहा…

सभी क्षणिकाएं एक से बढ़कर एक
नव वर्ष 2011 की हार्दिक शुभकामनायें

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

नित्य शेफाली को जन्मदिन की बधाई और शुभकामनायें

बहुत खूबसूरत और प्रेरणादायक क्षणिकाएं हैं ...

नव वर्ष की शुभकामनाएँ

vijai Rajbali Mathur ने कहा…

नित्या शेफाली को तथा आप सभी को उसका जनम दिन बहुत-बहुत मुबारक हो.
नव-वर्ष २०११ आप को एवं आपके समस्त परिवार को मंगलमय,सुखद एवं उन्नतिकारक हो.

Yashwant R. B. Mathur ने कहा…

Happy Birth Day to Dear Nitya Shefali:) & Happy New Year too.
May God Bless her with Joy and Happiness in all the ways of Life.

Dr.J.P.Tiwari ने कहा…

नववर्ष में हमें करना है – एक ‘संकल्प’;
खेलेंगे जरूर ‘खेल जिंदगी का’ क्योकि ,
नहीं है कोई इसका – ‘विकल्प’.
कोई फर्क नहीं पड़ता यहाँ– ‘जर्सी का’
वह लाल हो या पीली, हरी हो या नीली.
वह अध्यात्म की हो, या विज्ञान की ,
किसी संतरी की हो या किसी मंत्री की.

यहाँ शर्त बस एक ही है, बस एकही
खुला रखेंगे दरवाजा - ‘बुद्धि का’,
झरोखा ‘ज्ञान का’, खिड़की ‘विवेक की ’.
नहीं होगा वहाँ कोई ‘झीना’ पर्दा भी ;
किसी ‘भ्रम का’,‘विभ्रम का’,‘लोभ का’…

ashish ने कहा…

नित्या की जन्मदिन की ढेर सारी बधाई और आपको नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाये . क्षणिकाये मन को भा गयी .

राजेश उत्‍साही ने कहा…

शेफाली को जन्‍म दिन की बधाईयां।
*
पूनम जी क्षमा करें। निश्चित ही हममें से कोई नहीं चाहता कि हमारे जीवन में कोई गम हो। लेकिन आप भी जानती हैं कि वह जीवन का एक अनिवार्य पक्ष है। और सच तो यह है कि बिना उसके सुख या खुशी का अनुभव हम नहीं कर सकते। इसलिए प्रार्थना यह होनी चाहिए कि आएं अगर गम तो भी हम उन्‍हें सहन कर जाएं। क्‍योंकि वही जीवन को सार्थकता के साथ जीने का हौसला देगें।
*
मुबारक आपको भी 21 का 11 ।

mridula pradhan ने कहा…

janmdin ki badhayee.bahut sunder chanikayen.

अनामिका की सदायें ...... ने कहा…

bitiya ko shubh asheesh aur nav varsh ki shubhkaamnaye aap sab ko.

ManPreet Kaur ने कहा…

bahut hi khoob..
Please visit my blog..

Lyrics Mantra
Ghost Matter

ManPreet Kaur ने कहा…

bahut hi khoob..
Please visit my blog..

Lyrics Mantra
Ghost Matter

सदा ने कहा…

नित्‍या को जन्‍मदिन की शुभकामनाओं के साथ नववर्ष की हार्दिक शुभकामनायें ।

दिगम्बर नासवा ने कहा…

नित्या शेफ़ाली को जन्मदिन मुबारक हो ....
आपको और आपके समस्त परिवार को नव वर्ष मंगलमय हो ...

महेन्‍द्र वर्मा ने कहा…

बिटिया नित्या को जन्म दिन की ढेर सारी बधाइयां।
........
सब कुछ भूलें
इस पल से
बनें नेक इंसान।

नव वर्ष पर प्रस्तुत आपकी क्षणिकाओं ने मुझे प्रभावित किया है।

।।नूतन वर्षाभिनंदन।।

निर्मला कपिला ने कहा…

सभी क्षणिकाएं बहुत अच्छी लगी। आपको सपरिवार नये साल की हार्दिक शुभकामनायें

Satish Saxena ने कहा…

यह रचना अच्छी लगी ...शुभकामनायें !

ktheLeo (कुश शर्मा) ने कहा…

नववर्ष की मंगल कामना!

ज्ञानचंद मर्मज्ञ ने कहा…

नित्या शेफ़ाली को जन्म दिन की ढेरों बधाइयाँ !
नव वर्ष आपके परिवार को खुशियों से भर दे !

क्षणिकाएं बहुत ही अच्छी लगीं !
-ज्ञानचंद मर्मज्ञ

amit kumar srivastava ने कहा…

नववर्ष की हार्दिक बधाईयाँ और बिटिया को बहुत बहुत आशीष

Manoj Kumar ने कहा…

happy birth day. happy new year. thanks.

रचना दीक्षित ने कहा…

प्रस्तुति बहुत बेहतरीन है शेफ़ाली को उसके जन्म दिन की हार्दिक शुभकामनायें नव वर्ष पर पुरानी बातों से कुछ नई सीख लें सकारात्मक सोच के साथ नव वर्ष का सवागत करे नव वर्ष की शुभकामनाएँ

डॉ. मोनिका शर्मा ने कहा…

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें आपको भी.... शेफ़ाली को उसके जन्मदिन की भी शुभकामनायें

Akhilesh pal blog ने कहा…

nice

कविता रावत ने कहा…

क्षणिकाएं बहुत ही अच्छी लगीं !
बेटी नित्या शेफ़ाली को को बहुत प्यार
नव वर्ष 2011 की हार्दिक शुभकामनायें

Meenu Khare ने कहा…

बहुत अच्छी प्रस्तुति.मन को गहरे तक छूनेवाली रचनाएं.शेफाली को जन्मदिन की शुभकामनाएं और स्नेह.नव वर्ष की शुभकामनाएं.

Rajendra Swarnkar : राजेन्द्र स्वर्णकार ने कहा…

आदरणीया पूनम जी
सस्नेहाभिवादन !

प्यारी बिटिया नित्या शेफ़ाली को जन्मदिन की बहुत बहुत बहुत शुभकामनाएं !

नव वर्ष पर बहुत सुंदर क्षणिकाओं के लिए आभार !
* हृदय में प्रेम के अंकुर *
* मुखारविन्द से बरसे अमृत घन *


आहाहऽऽ … अति मनोरम !
~*~नव वर्ष २०११ में सपरिवार आपके लिए हार्दिक मंगलकामनाएं !~*~

शुभकामनाओं सहित
- राजेन्द्र स्वर्णकार

Dr. Zakir Ali Rajnish ने कहा…

पूनम जी, गागर में सागर सी हैं ये क्षणिकाएं।

---------
पति को वश में करने का उपाय।