शुक्रवार, 31 दिसंबर 2010

क्षणिकायें

आप सभी का करती हूं नव वर्ष पर हार्दिक अभिनंदन,

नव संकल्प और आत्म विश्वास से बढ़ें सभी के कदम।

प्रिय बेटी नित्या शेफ़ाली का है आज(1-1-11)जन्मदिन

इसके उज्ज्वल जीवन हेतु मिलें आपके आशीष वचन।

झुक झुक कर चूमें सारी खुशियां तेरे कदम

भूले से न आये कभी तेरी जिन्दगी में गम।


क्षणिकायें

(एक)

नव वर्ष में नव प्रभात

में खिले सुमन

हर मन आंगन।

(दो)

हर्षित हो करें स्वागत

आने वाले पल

खुशियों से पूर्ण।

(तीन)

जो गुजर गया

वो गया वक्त

पर ना छूटे बंधन।

(चार)

वक्त किसे क्या

देवे

जैसे सागर मंथन।

(पांच)

नयी उमंग ले

नये जोश से छू ले

नील गगन।

(छः)

बचपन सा निश्चल

होवे ये मन

जैसे होता दर्पण।

(सात)

सब कुछ भूलें

इस पल से

बनें नेक इंसान।

(आठ)

गुण अवगुण से

ही होती

इंसान की पहचान।

(नौ)

उत्साहित हों

बढ़ें आगे लेकर

मंजिल की लगन।

(दस)

नव जीवन मिले

जाये फ़िर से

मिले जो मन।

(ग्यारह)

एक से एक जुड़

ग्यारह होते

अनेक से बनें एक।

(बारह)

हृदय में प्रेम के अंकुर

मुखारविन्द से

बरसे अमृत घन।

(तेरह)

खुशहाली चहुं ओर

घर घर पहुंचे

खुशियां छन।

000

पूनम

35 टिप्‍पणियां:

  1. नित्या शेफ़ाली को उसके जन्म दिन की हार्दिक शुभकामनायें , ईश्वर करे इसे जीवन में तमाम तरह की खुशियाँ प्राप्त हों ...बहुत- बहुत बधाई , नव वर्ष 2011 की हार्दिक शुभकामनायें नित्या शेफ़ाली को भी ....

    जवाब देंहटाएं
  2. सभी क्षणिकाएं अर्थ पूर्ण हैं ...एक से बढ़कर एक ..क्या कहूँ
    xxxxxxxxxxxxxxxxxxxx
    नव वर्ष 2011 की हार्दिक शुभकामनायें ...कबूल करें

    जवाब देंहटाएं
  3. ... shefaali ko haardik badhaai va shubhakaamanaayen !
    नया साल शुभा-शुभ हो, खुशियों से लबा-लब हो
    न हो तेरा, न हो मेरा, जो हो वो हम सबका हो !!

    जवाब देंहटाएं
  4. आप को परिवार समेत नये वर्ष की शुभकामनाये.
    नये साल का उपहार
    http://blogparivaar.blogspot.com/

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत ही अच्छी पोस्ट.......नूतन वर्ष २०११ की हार्दिक शुभकामनाएं .नित्या शेफ़ाली को जन्मदिन मुबारक हो

    जवाब देंहटाएं
  6. आपको भी शुभकामनायें। जन्मदिन की भी।

    जवाब देंहटाएं
  7. पुनम जी!
    जितना कुछ आपने सबके लिये माँगा है ईश्वर आपको उसका दुगुना करके वापस करे, यह हमारई कामना है आपके लिये!!

    जवाब देंहटाएं
  8. पूनम जी नमस्ते अपने नववर्ष को बहुत सुन्दर ढंग की गीत से यद् किया है बहुत-बहुत शुभकामनाये, हमें लगता है की भारत का विकाश केवल भौतिक विकाश न होकर भारतीय संस्कृति का विकाश नहीं होता रब्तक भारत का विकाश संभव नहीं होगा हमारा तो नववर्ष तो वर्ष प्रतिपदा है जो समाज अपने संस्कृति को भूलता वह विकाश कैसे करेगा लाहौर,कराची और ढाका में भी सड़क, बड़े-बड़े माकन तो थे लेकिन अज वह हमारे पास नहीं है बहुत-बहुत धन्यवाद छमा करेगी यदि आपको बुरा लगा होगा मैंने तो ऐसे ही लिख दिया .इतनी अच्छी कबिता के लिए बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  9. सभी क्षणिकाएं एक से बढ़कर एक
    नव वर्ष 2011 की हार्दिक शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  10. नित्य शेफाली को जन्मदिन की बधाई और शुभकामनायें

    बहुत खूबसूरत और प्रेरणादायक क्षणिकाएं हैं ...

    नव वर्ष की शुभकामनाएँ

    जवाब देंहटाएं
  11. नित्या शेफाली को तथा आप सभी को उसका जनम दिन बहुत-बहुत मुबारक हो.
    नव-वर्ष २०११ आप को एवं आपके समस्त परिवार को मंगलमय,सुखद एवं उन्नतिकारक हो.

    जवाब देंहटाएं
  12. Happy Birth Day to Dear Nitya Shefali:) & Happy New Year too.
    May God Bless her with Joy and Happiness in all the ways of Life.

    जवाब देंहटाएं
  13. नववर्ष में हमें करना है – एक ‘संकल्प’;
    खेलेंगे जरूर ‘खेल जिंदगी का’ क्योकि ,
    नहीं है कोई इसका – ‘विकल्प’.
    कोई फर्क नहीं पड़ता यहाँ– ‘जर्सी का’
    वह लाल हो या पीली, हरी हो या नीली.
    वह अध्यात्म की हो, या विज्ञान की ,
    किसी संतरी की हो या किसी मंत्री की.

    यहाँ शर्त बस एक ही है, बस एकही
    खुला रखेंगे दरवाजा - ‘बुद्धि का’,
    झरोखा ‘ज्ञान का’, खिड़की ‘विवेक की ’.
    नहीं होगा वहाँ कोई ‘झीना’ पर्दा भी ;
    किसी ‘भ्रम का’,‘विभ्रम का’,‘लोभ का’…

    जवाब देंहटाएं
  14. नित्या की जन्मदिन की ढेर सारी बधाई और आपको नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाये . क्षणिकाये मन को भा गयी .

    जवाब देंहटाएं
  15. शेफाली को जन्‍म दिन की बधाईयां।
    *
    पूनम जी क्षमा करें। निश्चित ही हममें से कोई नहीं चाहता कि हमारे जीवन में कोई गम हो। लेकिन आप भी जानती हैं कि वह जीवन का एक अनिवार्य पक्ष है। और सच तो यह है कि बिना उसके सुख या खुशी का अनुभव हम नहीं कर सकते। इसलिए प्रार्थना यह होनी चाहिए कि आएं अगर गम तो भी हम उन्‍हें सहन कर जाएं। क्‍योंकि वही जीवन को सार्थकता के साथ जीने का हौसला देगें।
    *
    मुबारक आपको भी 21 का 11 ।

    जवाब देंहटाएं
  16. नित्‍या को जन्‍मदिन की शुभकामनाओं के साथ नववर्ष की हार्दिक शुभकामनायें ।

    जवाब देंहटाएं
  17. नित्या शेफ़ाली को जन्मदिन मुबारक हो ....
    आपको और आपके समस्त परिवार को नव वर्ष मंगलमय हो ...

    जवाब देंहटाएं
  18. बिटिया नित्या को जन्म दिन की ढेर सारी बधाइयां।
    ........
    सब कुछ भूलें
    इस पल से
    बनें नेक इंसान।

    नव वर्ष पर प्रस्तुत आपकी क्षणिकाओं ने मुझे प्रभावित किया है।

    ।।नूतन वर्षाभिनंदन।।

    जवाब देंहटाएं
  19. सभी क्षणिकाएं बहुत अच्छी लगी। आपको सपरिवार नये साल की हार्दिक शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  20. यह रचना अच्छी लगी ...शुभकामनायें !

    जवाब देंहटाएं
  21. नित्या शेफ़ाली को जन्म दिन की ढेरों बधाइयाँ !
    नव वर्ष आपके परिवार को खुशियों से भर दे !

    क्षणिकाएं बहुत ही अच्छी लगीं !
    -ज्ञानचंद मर्मज्ञ

    जवाब देंहटाएं
  22. नववर्ष की हार्दिक बधाईयाँ और बिटिया को बहुत बहुत आशीष

    जवाब देंहटाएं
  23. प्रस्तुति बहुत बेहतरीन है शेफ़ाली को उसके जन्म दिन की हार्दिक शुभकामनायें नव वर्ष पर पुरानी बातों से कुछ नई सीख लें सकारात्मक सोच के साथ नव वर्ष का सवागत करे नव वर्ष की शुभकामनाएँ

    जवाब देंहटाएं
  24. नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें आपको भी.... शेफ़ाली को उसके जन्मदिन की भी शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  25. क्षणिकाएं बहुत ही अच्छी लगीं !
    बेटी नित्या शेफ़ाली को को बहुत प्यार
    नव वर्ष 2011 की हार्दिक शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  26. बहुत अच्छी प्रस्तुति.मन को गहरे तक छूनेवाली रचनाएं.शेफाली को जन्मदिन की शुभकामनाएं और स्नेह.नव वर्ष की शुभकामनाएं.

    जवाब देंहटाएं
  27. आदरणीया पूनम जी
    सस्नेहाभिवादन !

    प्यारी बिटिया नित्या शेफ़ाली को जन्मदिन की बहुत बहुत बहुत शुभकामनाएं !

    नव वर्ष पर बहुत सुंदर क्षणिकाओं के लिए आभार !
    * हृदय में प्रेम के अंकुर *
    * मुखारविन्द से बरसे अमृत घन *


    आहाहऽऽ … अति मनोरम !
    ~*~नव वर्ष २०११ में सपरिवार आपके लिए हार्दिक मंगलकामनाएं !~*~

    शुभकामनाओं सहित
    - राजेन्द्र स्वर्णकार

    जवाब देंहटाएं
  28. पूनम जी, गागर में सागर सी हैं ये क्षणिकाएं।

    ---------
    पति को वश में करने का उपाय।

    जवाब देंहटाएं