बुधवार, 21 मार्च 2012

गज़ल


ज़मीं पे सितारे बहुत से दोस्तों

मगर कोई कोई ही बनता आफ़ताब दोस्तों।

सवालों से जूझते हैं बहुत ही मगर

हर सवाल का मिलता नहीं जवाब दोस्तों।

मयखाने में मिलती है मय ही मगर

हर महफ़िल में आता नहीं शबाब दोस्तों।

दिल का लगाना यूं तो आसान काम है

निभाने को हर कोई नहीं बेताब दोस्तों।

मुहब्बतों का सिलसिला तो चलता ही रहेगा

गिनती करूं कितनी है बेहिसाब दोस्तों।

तारीफ़ होती है उसी की जो आता है नज़र

नज़रों से हट के देखे वो है लाजवाब दोस्तों।

पुराने दोस्तों का अब भी होता है जिकर

आंखों से बहते अश्कों के सैलाब दोस्तों।

चाहती हूं बस तबस्सुम सभी के लबों पर

दोस्तों की दोस्ती को आदाब दोस्तों।

----

पूनम

25 टिप्‍पणियां:

  1. मित्रों के प्रति स्नेह सदा बना रहे बस।

    जवाब देंहटाएं
  2. दोस्तों की दोस्ती को आदाब दोस्तों. बहुत सुन्दर गीत रचना , इधर मई आपको पढ़ नहीं पाया आज देखा तो बहुत अच्छ लगा. बहुत -बहुत धन्यवाद.

    जवाब देंहटाएं
  3. वाह क्या बात है बहुत खूब लिखा है आपने बहुत ही सुंदर भाव संयोजन दोस्तों की दोस्ती सदा बनी रहे। शुभकामनायें कभी समय मिले तो आयेगा मेरी पोस्ट पर आपका स्वागत है।
    http://mhare-anubhav.blogspot.co.uk/

    जवाब देंहटाएं
  4. चाहती हूं बस तबस्सुम सभी के लबों पर
    दोस्तों की दोस्ती को आदाब दोस्तों ...

    बहुत सुन्दर शेर है ... हर किसी के लब पे तबस्सुम हो खुशगवार हो जायगा समा ...

    जवाब देंहटाएं
  5. ज़मीं पे सितारे बहुत से दोस्तों
    मगर कोई कोई ही बनता आफ़ताब दोस्तों

    एकदम दुरुस्त फ़रमाया आपने. सुँदर ग़ज़ल

    जवाब देंहटाएं
  6. पूनम जी सच्ची दोस्ती समय की कसौटी पर उतरता है !

    जवाब देंहटाएं
  7. तारीफ़ होती है उसी की जो आता है नज़र

    नज़रों से हट के देखे वो है लाजवाब दोस्तों।
    बहुत बढिया है

    जवाब देंहटाएं
  8. तारीफ़ होती है उसी की जो आता है नज़र

    नज़रों से हट के देखे वो है लाजवाब दोस्तों।

    बहुत खूबसूरत गजल

    जवाब देंहटाएं
  9. मित्रों का स्नेह सदा ही आवश्यक है. सुंदर गीत के लिये ढेर सारी शुभकामनायें.

    जवाब देंहटाएं
  10. बहुत सुन्दर , सार्थक सृजन.

    जवाब देंहटाएं
  11. तारीफ़ होती है उसी की जो आता है नज़र

    नज़रों से हट के देखे वो है लाजवाब दोस्तों।


    पुराने दोस्तों का अब भी होता है जिकर

    आंखों से बहते अश्कों के सैलाब दोस्तों।
    पूनम जी सुन्दर और सार्थक शब्दों से प्यारा सृजन ...
    भ्रमर ५

    जवाब देंहटाएं
  12. वाह जी वाह................

    बहुत सुंदर...............

    अनु

    जवाब देंहटाएं