मैं
किसी बंधन में बंधना नहीं जानती
नदी
के बहाव सी रुकना नहीं जानती
तेज
हवा सी गुजर जाये जो सर्र से
मैं
हूं वो मन जो ठहरना नहीं जानती।
वो
स्वाभिमान जो झुकना नहीं जानती
करती
हूं मान पर अभिमान नहीं जानती
जो
हाथ में आ के
निकल जाये पल में
मैं
हूं ऐसा मुकाम जो खोना नहीं जानती।
हाथ
बढ़ा कर समेटना है जानती
कंधे
से कंधा मिलाना है जानती
गिरते
हुये को संभालना है जानती
मैं
हूं आज की नारी जो सिसकना नहीं जानती।
मन
में बसाकर पूजना है जानती
आंखों
में प्यार व अधिकार है मांगती
मैं
हूं आज के युग की नारी
जो
धरा से अंबर तक उड़ान है मारती।
-----
पूनम
nice creation and presentation
जवाब देंहटाएंnice
जवाब देंहटाएंअनुपम भाव संयोजन ... किया है आपने इस अभिव्यक्ति में
जवाब देंहटाएंआभार
बहुत ही सुन्दर लिखा है..
जवाब देंहटाएंbahut khub ...
जवाब देंहटाएंnice creation.
जवाब देंहटाएंआज की नारी का सुन्दर चित्रण...नव वर्ष की शुभकामनाएं...
जवाब देंहटाएंवो स्वाभिमान जो झुकना नहीं जानती
जवाब देंहटाएंकरती हूं मान पर अभिमान नहीं जानती
जो हाथ में आ के निकल जाये पल में
मैं हूं ऐसा मुकाम जो खोना नहीं जानती।
प्रेरक और आत्मविश्वास से लबरेज यह रचना सामयिक भी है ...!
बहुत अनुपम भाव ... आज की नारी का चित्र खींच दिया आपने ...
जवाब देंहटाएंसार्थक रचना ...
मन के भाव पंख धर उड़ जायें।
जवाब देंहटाएंबेहतरीन भाव लिए सार्थक प्रस्तुति,,,
जवाब देंहटाएंrecent post: किस्मत हिन्दुस्तान की,