रविवार, 26 दिसंबर 2010

नया साथी


मन ने कहा

चलो एक साथी नया बनायें

किसी से वक्त बांटें,बातें करें

कुछ उसकी सुनें कुछ अपनी कहें।

एक तो श्रीमान जी

सुबह गये ढले शाम घर आये

फ़िर दिन का लेखा जोखा

क्यों सुनें और सुनायें

है आज भी मेरा एक साथी

जो मेरा साथ देने को

हरदम तैयार

लेकिन उसकी मजबूरियां हैं

क्योंकि वो भी

है किसी के अधीन।

पर मैंने उससे विनती की

रोज नहीं तो दो चार

दिन पर ही आ जाया करो

थोड़ा मन बहलेगा।

वो भी मूक दर्शक की तरह

मेरी बातें सुनता रहता है

लेकिन हमने उससे ये भी कहा

कि देखो दगाबाजी मत करना

ऐसे लोग मुझे पसन्द नहीं।

फ़िर भी वो आया

करीब एक सप्ताह के बाद

मुझे पहले तो उस पर

बहुत ही गुस्सा आया

बहुत झुंझलाई

पर वो एक निरीह पशु

के समान चुपचाप

सिर झुकाये मेरी बात

सुनता रहा।

फ़िर मुझे लगा शायद

मैं कुछ ज्यादा ही बोल गयी

काम बिगड़ जायेगा

मैंने उसको प्यार से समझाया

और कहा देखो तुम अपना भी

ध्यान नहीं रख पाते

इसीलिये तुम्हें भी एक साथी की जरूरत है।

मैंने बड़े प्यार से उसके

कपड़ों को झाड़ा

बड़े ही मन से उसकी

उंगलियां सहलायीं

और अपने हाथों ही

उसके चेहरे को साफ़ किया

मेरे इतना करने भर से ही

उसका चेहरा झिलमिला उठा।

पता नहीं उसको

मेरा स्नेह अच्छा लगा या नहीं

पर फ़िर भी

उसकी मुस्कुराहट देखते ही

बनती थी।

मैंने फ़िर उससे बातचीत

करने का सिलसिला शुरू किया

और वो भी मेरा साथ देने के लिये

खुशी खुशी तैयार हो गया।

कुछ मैंने अपने मन की कही

उसकी भी ध्यान से सुनी

और खुशी खुशी जवाब दिया

फ़िर उसने कहा साफ़ साफ़

शब्दों में देखो दोस्ती में

विश्वास का पुट होना चाहिये

मैं रोज का वादा तो नहीं

कर सकता

वो तुम जानती हो

फ़िर भी दगाबाज कहने में

नहीं चूकती हो

हां इतना वादा है जरूर साथ तुम्हारा

दूंगा हमेशा जब तक तुम चाहोगी।

पर अभी वक्त क्यों खराब

कर रही हो

जो कहना है कह डालो

जल्दी जल्दी

पर एक अनुनय है

अपना विश्वास मुझ पर

कायम रखना।

(अरे---- अरे------ जनाब, कहां चल दिये आप।पूरी पोस्ट तो पढ़ते जाइये। ये नये साथी मेरे कोई और नहीं मेरे कम्प्युटर और इन्टरनेट महोदय हैं। जो अक्सर ही आजकल धोखा दे जाते हैं। और मैं उनके आने का इन्तजार करती रहती हूं।क्यों आश्चर्य में पड़ गये न आप………JJ)

000

पूनम

35 टिप्‍पणियां:

  1. कम्प्युटर और इन्टरनेट! हम तो सोचते थे टिप्पणी करने वाले ब्लॉगर महोदय हैं! :)

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत सुन्दर रचना प्रस्तुति...

    जवाब देंहटाएं
  3. mai to kuch aur soch raha tha....par ant me mera bhram tuta..........nice poem........sach me internet & computer humsab ke bhut hi bade sathi hai....thnks

    जवाब देंहटाएं
  4. सुंदर पोस्ट /
    नए साल की बधाई

    जवाब देंहटाएं
  5. पूनम जी, अंदाज अच्छा लगा कंप्यूटर महराज से शिकायत का... सुंदर प्रस्तुति....
    फर्स्ट टेक ऑफ ओवर सुनामी : एक सच्चे हीरो की कहानी

    रमिया काकी

    जवाब देंहटाएं
  6. आप की रचना बहुत सुंदर ओर रोचक लगी धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  7. कम्प्यूटर तो मौन हो बतियाते रहते हैं, संकेतों में।

    जवाब देंहटाएं
  8. ज़ोर का झटका हाए ज़ोरों से लगा!!पूनम जी, अच्छा सस्पेंस बनाया है आपने.. अमीर खुसरो की "का सखि साजन,ना सखि नेट" वाली बात हो गई!!

    जवाब देंहटाएं
  9. बहुत अच्छी प्रस्तुति। हार्दिक शुभकामनाएं!

    जवाब देंहटाएं
  10. :):) बहुत बढ़िया ....मजेदार पोस्ट


    यहाँ आपका स्वागत है

    गुननाम

    जवाब देंहटाएं
  11. वाह पूनम जी पहेलिया भी आप बहुत अच्छा बुझती है पोस्ट अच्छा लगा सुन्दर प्रस्तुति के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद.

    जवाब देंहटाएं
  12. पूनम जी
    रोचक लगा आपका यह प्रस्तुतीकरण ...मस्त अंदाज ..शुक्रिया

    जवाब देंहटाएं
  13. पूनम जी कहीं यह हमारी बात तो नहीं हो रही थी। चलिए अब हम भी आ गए हैं।

    जवाब देंहटाएं
  14. Punam jee....kya baat kah di aapne...agar last me clarify nahi hota...to ham sab comment karne wale khud ke liye sochte rah jate...:)

    naye saale ki shubhkamnayen..

    जवाब देंहटाएं
  15. लोगों को अच्छा बहकाया आपने.
    बात भी ठीक है.
    -----पूनम

    जवाब देंहटाएं
  16. बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति... .बधाई.नव वर्ष की शुभकामनाएँ.

    जवाब देंहटाएं
  17. हाँ भयी ! सच में धोखा खा गए...लगता है बचपना अभी बाकी है ... यह कवित है या पहेली...अथवा समय काटने की सहेली घर हो समय पाता ही नहीं चलता क्यों बनवाई इतनी बड़ी हवेली..अब तो समय काटे नहीं कटेगा बैठना पड़ेगा हरदम एक सहेली.. लेकिन स्स्व्धा प्यारी ही, भरोसेवाली हो...लेकिन ऐसा करना उसे मत चुनना जो जो रिश्ते में उनकी साली हो ,,,,,......कृपया अन्यथा लें. इसे स्वस्थ मनोरंजन की दृष्टि से देखे.......नववर्ष की अग्रिम शुभ कामनाएं...

    जवाब देंहटाएं
  18. अरे वाह ....बहुत सुंदर प्रस्तुति, मजेदार भी...

    जवाब देंहटाएं
  19. सुन्दर और रोचक प्रस्तुति !
    एक ब्लोगर के लिए कम्पूटर से भला अच्छा साथी और क्या हो सकता है !
    नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ !
    -ज्ञानचंद मर्मज्ञ

    जवाब देंहटाएं
  20. हा हा हा
    काफ़ी गोल गोल घुमाया।
    हमने भी एक चक्कर लगाया
    तब समझ में माजरा आया
    ये तो नेट है भाया ।

    सुंदर अभिव्यक्ति के लिए आभार

    जवाब देंहटाएं
  21. ji nahi bilkul ashchary me nahi pade...sbahdo ke itne sunder kram se sajaya hai ki akal kaam kar gayi.

    sunder prastuti.

    जवाब देंहटाएं
  22. पूनम जी
    ...आपका यह प्रस्तुतीकरण बहुत सुन्दर

    जवाब देंहटाएं
  23. आपको और आपके परिवार को मेरी और से नव वर्ष की बहुत शुभकामनाये ......

    जवाब देंहटाएं
  24. वाह ....बहुत ही खूबसूरत शब्‍दों का चयन ...सुन्‍दर शब्‍द रचना के लिये बधाई ।

    जवाब देंहटाएं
  25. NAYA SAAL 2011 CARD 4 U
    _________
    @(________(@
    @(________(@
    please open it

    @=======@
    /”**I**”/
    / “MISS” /
    / “*U.*” /
    @======@
    “LOVE”
    “*IS*”
    ”LIFE”
    @======@
    / “LIFE” /
    / “*IS*” /
    / “ROSE” /
    @======@
    “ROSE”
    “**IS**”
    “beautifl”
    @=======@
    /”beautifl”/
    / “**IS**”/
    / “*YOU*” /
    @======@

    Yad Rakhna mai ne sub se Pehle ap ko Naya Saal Card k sath Wish ki ha….
    मेरी नई पोस्ट पर आपका स्वागत है !

    जवाब देंहटाएं
  26. सुन्दर कविता....

    नव वर्ष(2011) की शुभकामनाएँ !

    जवाब देंहटाएं
  27. अच्छा लगा कंप्यूटर से शिकायत का
    आपने तो सकते में डाल दिया था ,रोचक पोस्ट
    .नव वर्ष की शुभकामनाये ,नया साल आपको खुशियाँ प्रदान करे

    जवाब देंहटाएं