मंगलवार, 17 जुलाई 2012

सीख

जला जला कर खुद को,खाक करते हो क्यूं।
ज़िन्दगी अनमोल खजाना,जीना तो सीख लो।

देख कर औरों की खुशियां कुढ़ते हो क्यूं
गैरों की खुशी में भी,हंसना तो सीख लो।

रास्ते मंजिलों के,आसान ढूंढ़ते हो क्यूं
मुश्किलों का सामना,करना तो सीख लो।

छूने को आसमान की हद,कोशिश करो जरूर
पहले पांव को जमीं पर,जमाना तो सीख लो।

अपने को गैरों से,ऊंचा समझते हो क्यूं
एक बार खुद को भी कभी,आंकना तो सीख लो।

तक़दीर को ही हर कदम पर,कोसते हो क्यूं
रह गई कमी कहां पे है,जानना तो सीख लो।

कर के भरोसा दूसरों पे,पछताते हो क्यूं
बस हौसला बुलंद करना,खुद का तो सीख लो।

बात सिर्फ़ इतनी सी है,जीवन फ़कत पाना ही क्यूं,
खोना भी पड़ता है बहुत,सब्र करना तो सीख लो।
 000
पूनम


29 टिप्‍पणियां:

  1. सार्थक व् सुन्दर प्रस्तुति आभार समझें हम

    जवाब देंहटाएं
  2. वाह...
    बहुत सुन्दर पूनम जी...

    सस्नेह
    अनु

    जवाब देंहटाएं
  3. ज्ञान वर्धक और पुष्ट कारक रचना |

    जवाब देंहटाएं
  4. सही कहा आपने, आपसे सहमत ......

    जवाब देंहटाएं
  5. कल 19/07/2012 को आपकी यह बेहतरीन पोस्ट http://nayi-purani-halchal.blogspot.in पर लिंक की जा रही हैं.आपके सुझावों का स्वागत है .
    धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत ही उत्साहवर्धक रचना, शुभकामनाएं.

    रामराम.

    जवाब देंहटाएं
  7. छूने को आसमान की हद,कोशिश करो जरूर
    पहले पांव को जमीं पर,जमाना तो सीख लो।..वाह: बहुत सुन्दर..पूनम जी..

    जवाब देंहटाएं
  8. छूने को आसमान की हद,कोशिश करो जरूर
    पहले पांव को जमीं पर,जमाना तो सीख लो ...

    बहुत खूब ... सुन्दर शेर है इस सीख का ... कुछ बातें जीवन में सीखनी चाहिए ...

    जवाब देंहटाएं
  9. देख कर औरों की खुशियां कुढ़ते हो क्यूं
    गैरों की खुशी में भी,हंसना तो सीख लो।
    इतना ही कोई सीख लो तो बात ही क्या ..
    बहुत सुन्दर रचना है.

    जवाब देंहटाएं
  10. सच है, कितना कुछ सीखना शेष है इस जीवन में।

    जवाब देंहटाएं
  11. कर के भरोसा दूसरों पे,पछताते हो क्यूं
    बस हौसला बुलंद करना,खुद का तो सीख लो।

    बात सिर्फ़ इतनी सी है,जीवन फ़कत पाना ही क्यूं,
    खोना भी पड़ता है बहुत,सब्र करना तो सीख लो।
    गहन भाव लिए ... प्रेरणात्‍मक विचारों के साथ उत्‍कृष्‍ट लेखन ...आभार

    जवाब देंहटाएं
  12. देख कर औरों की खुशियां कुढ़ते हो क्यूं
    गैरों की खुशी में भी,हंसना तो सीख लो।

    बहुत सुंदर जीवन के सिद्धांत इस कविता में समोए है. सुंदर प्रस्तुति.

    धन्यबाद.

    जवाब देंहटाएं
  13. सुंदर सीख देती कविता
    प्रेरक पंक्तियाँ
    सादर !!

    जवाब देंहटाएं
  14. तक़दीर को ही हर कदम पर,कोसते हो क्यूं
    रह गई कमी कहां पे है,जानना तो सीख लो।
    ...बहुत ही सच्ची बात कही है ...अगर हम ऐसा करलें ....तो शायद जीवन की नेयमतों को पहचानना और उनका शुक्रिया अदा करना सीख लें

    जवाब देंहटाएं
  15. बेहद सुंदर पूनम जी । हौसला बढाना, अपनी कमी को पूरा करना,औरों की खुशियों में शऱीक होना, इन छोटी छोटी पर महत्वपूर्ण बातों से जिंदगी खुशगंवार हो जायेगी ।

    जवाब देंहटाएं
  16. superlike.true in every situation.
    http://readitnoworanytime.blogspot.in/search/label/Poetry
    plz spare ur precious time to review some of my poems too.

    जवाब देंहटाएं