शुक्रवार, 30 अक्तूबर 2009

जीना इसी का नाम है


कुछ बूंदें ओस की
टपकीं टप से
बिखर गयीं
फ़ूलों की कोमल पंखुड़ियों पर
बिना विचारे कि
वहां उनका स्वागत करेंगे
नुकीले बेदर्द कांटे
जिनका काम ही है
दर्द बांटना।

पर क्या मतलब इससे
दीवानी बूंदों को
उन्होंने तो खुद को कुर्बान कर
चार चांद लगाया
फ़ूलों के सौन्दर्य में
जड़ दिये हीरे और ढेरों नग
फ़ूलों की पंखुड़ियों पर।

फ़ूलों ने भी किया
स्वागत
उन बूंदों का उन्हें गले लगाकर
तहे दिल से किया शुक्रिया अदा
क्योंकि
वो भी इस बात को जानते हैं कि
बूंदें तो क्षणभंगुर हैं
उनका रिश्ता है इस धरती से
सिर्फ़ सूरज की किरणों के आने तक।

पर बूंदों की कुर्बानी के आगे
फ़ूल भी हो गये नत मस्तक
क्योंकि
बूंदों ने अपने नन्हें से जीवन
को व्यर्थ नहीं गंवाया
फ़ूलों को क्षणिक खुशी ही देकर
पूरी दुनिया को अहसास कराया
कि सबका ही जीवन तो क्षणभंगुर है
किसी को छोटी सी खुशी देकर
कुर्बान होना ही
जीने का दूसरा नाम है।
0000
पूनम

23 टिप्‍पणियां:

परमजीत सिहँ बाली ने कहा…

पूनम जी,बहुत सुन्दर व भावपूर्ण रचना है।बधाई।
बहुत गहरी बात कही है इन पंक्तियों में-

बूंदों ने अपने नन्हें से जीवन
को व्यर्थ नहीं गंवाया
फ़ूलों को क्षणिक खुशी ही देकर
पूरी दुनिया को अहसास कराया
कि सबका ही जीवन तो क्षणभंगुर है
किसी को छोटी सी खुशी देकर
कुर्बान होना ही
जीने का दूसरा नाम है।

Unknown ने कहा…

वाह !
कविता का यह स्वरूप अत्यन्त सौम्य और अभिनव लगा..............

उन्होंने तो खुद को कुर्बान कर
चार चांद लगाया
फ़ूलों के सौन्दर्य में
जड़ दिये हीरे और ढेरों नग
फ़ूलों की पंखुड़ियों पर।

शब्दों का सारा अर्थ निचोड़ कर आपने अर्क बना दिया
ऐसा लगा मानो चाँदी को कूट कूट कर वर्क बना दिया
__________बधाई आपको !

राज भाटिय़ा ने कहा…

आप की यह कविता बहुत कुछ कह गई, हमे ननी सी बुंद से सीख लेनी चाहीये,
धन्यवाद इस सुंदर कविता के लिये

M VERMA ने कहा…

क्षणभंगुर खुशियाँ भी जीवन को एक विस्तृत आयाम दे जाती है. एहसास जो ठहर जाये तो एहसास कहाँ!
बहुत उम्दा रचना

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

वाह पूनम जी!
बहुत सुन्दर भावप्रणव रचना लिखी है आपने।
बधाई!

मनोज कुमार ने कहा…

वैचारिक ताज़गी लिए कोमल रचना, जो जीवन के सच को उजागर करती है।

Arshia Ali ने कहा…

जिंदगी को आपने बहुत करीब से देखा है।
अच्छा लगा आपका नजरिया।
--------------
स्त्री के चरित्र पर लांछन लगाती तकनीक
आइए आज आपको चार्वाक के बारे में बताएं

ओम आर्य ने कहा…

कि सबका ही जीवन तो क्षणभंगुर है
किसी को छोटी सी खुशी देकर
कुर्बान होना ही
जीने का दूसरा नाम है।
बहुत ही सुन्दर बात कही है, इतने नाजुक है कि आजकल माहानगरो मे नही पाया जाता !मन को मोह लिया ..........एक सुन्दर नही बेहद सुन्दर रचना!

रश्मि प्रभा... ने कहा…

किसी को छोटी सी खुशी देकर
कुर्बान होना ही
जीने का दूसरा नाम है।.....
प्रकृति ऐसे सन्देश देकर जीवन को एक अर्थ दे जाते है

anil sharma ने कहा…

आपने ठीक कहा वाकई जीना कुर्बानी का ही नाम है

दिगम्बर नासवा ने कहा…

BAHOOT HI AASHA VAADI RACHNA .....KOMAL DIL MEIN UMANG KA SAAGAR BHARTI ..... SACH HAI YEH JEEVAN KUCH KSHANO KA HAI .... BHARPOOR JEENA HI JEVAN HAI ...

शरद कोकास ने कहा…

सन्देश अच्छा है ।

Meenu Khare ने कहा…

अत्यंत सौम्य और मृदु कविता. बधाई।

Apanatva ने कहा…

वो भी इस बात को जानते हैं कि
बूंदें तो क्षणभंगुर हैं
उनका रिश्ता है इस धरती से
सिर्फ़ सूरज की किरणों के आने तक।

bahut hee bhav vibhor kar jane walee rachana hai .
bahut sunder rachana hai badhai

BrijmohanShrivastava ने कहा…

नुकीले बेदर्द कांटे जिनका काम ही है दर्द बांटना या दर्द देना ? हां यदि बांटने से यह मतलब जैसे लोग पैसा बांट्ते है वैसे कांटे दर्द बांटते है तो ठीक है ।फ़ूलों पर ओस की बूंदों की तुलना हीरे और नग जडे होने से करना बहुत सुन्दर बन पडा है ।सूरज के आने तक ही ओस का जीवन है इसी प्रकार मनुष्य का जीवन है ।कविता यह शिक्षा देती है कि जीवन व्यर्थ नही गवांना चाहिये और खुशी बांटना चाहिये ।कुर्वानी देना ही जीने का दूसरा नाम है ।"" अपने लिये जिये तो क्या जिये

Urmi ने कहा…

बहुत ख़ूबसूरत रचना लिखा है आपने! दिल की गहराई से और पूरे भाव के साथ आपने बखूबी प्रस्तुत किया है! आपकी लेखनी को सलाम!

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

पर बूंदों की कुर्बानी के आगे
फ़ूल भी हो गये नत मस्तक
क्योंकि
बूंदों ने अपने नन्हें से जीवन
को व्यर्थ नहीं गंवाया

bahut sateek baat ..

सबका ही जीवन तो क्षणभंगुर है
किसी को छोटी सी खुशी देकर
कुर्बान होना ही
जीने का दूसरा नाम है।
sach hai doosaron ko khushi de kar jeevan sarthak banana chahiye.....sundar bhav kavita ke...badhai

Apanatva ने कहा…

aapakee agalee rachana ke liye palak pavde bichae hai

कमलेश वर्मा 'कमलेश'🌹 ने कहा…

कुर्बान होना ही
जीने का दूसरा नाम है।
..भावमय सुंदर रचना ..

कविता रावत ने कहा…

फ़ूलों को क्षणिक खुशी ही देकर
पूरी दुनिया को अहसास कराया
कि सबका ही जीवन तो क्षणभंगुर है
किसी को छोटी सी खुशी देकर
कुर्बान होना ही
जीने का दूसरा नाम है
Sachi khushi samarpit bhav mein hi nihit hai yah hame prakti batlati hai.
Shubhkamna.

!!अक्षय-मन!! ने कहा…

आपकी लेखनी का जवाब नहीं है आपने जो लिखा है वो संजीवनी जैसा है...........अणि उत्तम एक ऊँची सोच के साथ लिखी गई अच्छी रचना.........



माफ़ी चाहूंगा स्वास्थ्य ठीक ना रहने के कारण काफी समय से आपसे अलग रहा

अक्षय-मन "मन दर्पण" से

लता 'हया' ने कहा…

शुक्रिया पूनम जी 'लेखन इसी का नाम है ' ठीक वैसे ही जैसे आपकी उम्दा रचना 'जीना इसी का नाम है '

Shekhar Suman ने कहा…

आपकी इस पोस्ट को आज की बुलेटिन में शामिल किया गया है... धन्यवाद....
सोमवार बुलेटिन