सच्चाई के आज मायने बदल गये,
सच पर झूठ के ताले पड़ गये।
कानून की आंख पर पट्टी बंधी,
हाथ भी रिश्वत की तराजू में तौल गये ।
पैसों के बोझ तले गुनहगार बच गये,
बेगुनाह आज देखो गुनहगार बन गये।
अपराधी दण्डित हों पर बेगुनाह न सजा पाये,
कानून की किताब से ये शब्द हट गये।
सत्य को बचाने में जो कदम आगे बढ़े,
वो झूठ और फ़रेब के दलदल में फ़ंस गये।
सत्यमेव जयते के अर्थ कहीं खो गये,
बेईमानी धोखाधड़ी आज सत्य के पर्याय बन गये।
**********
पूनम
सच पर झूठ के ताले पड़ गये।
कानून की आंख पर पट्टी बंधी,
हाथ भी रिश्वत की तराजू में तौल गये ।
पैसों के बोझ तले गुनहगार बच गये,
बेगुनाह आज देखो गुनहगार बन गये।
अपराधी दण्डित हों पर बेगुनाह न सजा पाये,
कानून की किताब से ये शब्द हट गये।
सत्य को बचाने में जो कदम आगे बढ़े,
वो झूठ और फ़रेब के दलदल में फ़ंस गये।
सत्यमेव जयते के अर्थ कहीं खो गये,
बेईमानी धोखाधड़ी आज सत्य के पर्याय बन गये।
**********
पूनम
12 टिप्पणियां:
सत्य मेव जयते, अंतत: यही सत्य है।
----
चर्चा । Discuss INDIA
जिनके मन में रची बसी,
गोरों की काली है भाषा।
कैसे समझेंगे गांधी की,
सत्य-विजय की परिभाषा।
सत्य को बचाने में जो कदम आगे बढ़े,
वो झूठ और फ़रेब के दलदल में फ़ंस गये।
सत्यमेव जयते के अर्थ कहीं खो गये,
बेईमानी धोखाधड़ी आज सत्य के पर्याय बन गये।
sachmuch आज सब paribhaashaayen बदल गयी हैं............. saty बस kitaabon के लिए रह गया है
लाजवाब लिखा है
पैसों के बोझ तले गुनहगार बच गये,
बेगुनाह आज देखो गुनहगार बन गये।
वाह..... पूनम जी क्या खूब चोट की है नोटों से खेलने वालों पर .....बहुत खूब.....!!
सत्य को बचाने में जो कदम आगे बढ़े,
वो झूठ और फ़रेब के दलदल में फ़ंस गये।
दिल से निकली आह ......!!
sundar..........sahas bhara.
सत्य को बचाने में जो कदम आगे बढ़े,
वो झूठ और फ़रेब के दलदल में फ़ंस गये।
यहीं प्रगति मात खा गयी। सत्य को बहुत ही सुन्दर शब्दों में व्यक्त किया है। आभार।
मुझे आपकी ये कविता बेहद पसंद आया! आपकी लिखी हुई इस कविता का हर एक लाइन सच्चाई बयान करती है! आपने बिल्कुल सही कहा है कि सत्यमेव जयते का अर्थ सचमुच कहीं खो गया है! एक बेहतरीन कविता लिखने के लिए बधाई!
सच्चाई के आज मायने बदल गये,
सच पर झूठ के ताले पड़ गये ।
आज की सच्चाई को बयां करती रचना !
अच्छी लगी !
जरूरत स्वयं को टटोलने की भी है कि हम इसके लिए कितने जिम्मेदार हैं !
शुभकामनाएं !!!
आज की आवाज
Apni rachna ke madhyam se ek kadva sach ujagar kiya hai aapne.Likhte rahiye.
जीवन केsatya को उजागर करती आपकी धारदार रचना बहुत सुन्दर
प्रदीप मनोरिया
09425132060
aapki soch kabil-e-tareef hai
aaj ki sachchayi ko ujaagar karati bahut saarthak rachna hai..badhai
एक टिप्पणी भेजें