दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं
सादर प्रणाम चरण स्पर्श का
शायद जमाना बीत गया
हाय हैलो और जमाना
यार का अब आ गया।
अम्मा बाबू जी कहने में
जो मिठास होती थी
मम्मा डैडी जैसे शब्दों
के बीच कहीं खो गया।
मां के हाथ की रोटियों का
स्वाद भी शायद भूल गया
मजबूरी में या वैसे भी
जमाना होटलों का हो गया।
घर के छप्पन व्यंजन भी
खिलाने में शर्म है लगती
अब तो पिज्जा बर्गर और
चिली चिकन का जमाना आ गया।
महाभारत रामायण जैसी
पौराणिक कथायें खो रही
अब तो कार्टून मिक बीन
पोगो का जमाना आ गया।
आजादी हमें कैसे मिली
अब भी बहुत लोग नहीं जानते
अब तो खुद ही आजाद
होने का जमाना आ गया।
बच्चों को समझाने की
कोशिश तो करके देखिये
शायद जवाब ऐसा ही मिले
जमाना आपका चला गया।
ताल में ताल मिला के
हम भी संग जमाने के चले
फ़र्क आया नजर बुराई वक्त में नहीं
सोचों में अन्तर आ गया।
अब दौर है नये जमाने का
तो आप भी ढल जाइये
मिल के संग इनके हम भी कहें
शायद जमाना बीत गया
हाय हैलो और जमाना
यार का अब आ गया।
अम्मा बाबू जी कहने में
जो मिठास होती थी
मम्मा डैडी जैसे शब्दों
के बीच कहीं खो गया।
मां के हाथ की रोटियों का
स्वाद भी शायद भूल गया
मजबूरी में या वैसे भी
जमाना होटलों का हो गया।
घर के छप्पन व्यंजन भी
खिलाने में शर्म है लगती
अब तो पिज्जा बर्गर और
चिली चिकन का जमाना आ गया।
महाभारत रामायण जैसी
पौराणिक कथायें खो रही
अब तो कार्टून मिक बीन
पोगो का जमाना आ गया।
आजादी हमें कैसे मिली
अब भी बहुत लोग नहीं जानते
अब तो खुद ही आजाद
होने का जमाना आ गया।
बच्चों को समझाने की
कोशिश तो करके देखिये
शायद जवाब ऐसा ही मिले
जमाना आपका चला गया।
ताल में ताल मिला के
हम भी संग जमाने के चले
फ़र्क आया नजर बुराई वक्त में नहीं
सोचों में अन्तर आ गया।
अब दौर है नये जमाने का
तो आप भी ढल जाइये
मिल के संग इनके हम भी कहें
कि अब नया जमाना आ गया
००००
पूनम
17 टिप्पणियां:
bilkul sahi kaha aapane .........nayaa jamaana hai nayi baate hai our kya badal janae ka wakt hai.......ek achhi abhiwyakti.
आपको भी नवरात्र विजयोत्सव पर्व की हार्दिक शुभकामनाये.
नये और पुराने जमाने का अंतर्द्वन्द बखूबी आपने बयान किया है.
बहुत सुन्दर
"अब दौर है नये जमाने का
तो आप भी ढल जाइये
मिल के संग इनके हम भी कहें
कि अब नया जमाना आ गया"
पूनम जी!
बहुत बढ़िया रचना है।
बधाई!
ताल में ताल मिला के
हम भी संग जमाने के चले
फ़र्क आया नजर बुराई वक्त में नहीं
सोचों में अन्तर आ गया।
aaj ke samay ko aaina dikhatee hui hai ye rachana .
आपको भी हार्दिक बधाईयां।
-Zakir Ali ‘Rajnish’
{ Secretary-TSALIIM & SBAI }
बहुत बडिया है जी नवरात्र विजयोत्सव पर्व की हार्दिक शुभकामनाये.धन्यवाद्
दौर तो यही है.....पर कहीं-कहीं आज भी मानते हैं कि आर्शीवाद का जीवन में बहुत महत्व है......आपको नवरात्री की शुभकामनायें
बिलकुल सही कहा आपने।
दुर्गा पूजा एवं दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएँ।
( Treasurer-S. T. )
चाहे कितने भी बड़े हो जायें हम फ़िर भी
लोरी सुनने के लिये इक गोद मां की चाहिये।
पूनमजी ,
बहुत सुंदर
अच्छा लगा आपको पढ़कर
लोरी सुनने के लिए एक गोद चाहिए ...वाह
दुर्गा अष्टमी एवं दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं.......सुन्दर likha है ... ............
aaj ke rang men rachi basi rachna....saty batati hui.....badhai
It is really true. Things changes with time and today's generation are liking the cahnge.
प्रातकाल उठि के रघुनाथा मात पिता गुरु नवाही माथा वाकई वह जमाना बीत गया ,एक व्यंग्य भी और यथार्थ भी |मम्मा डैडी से भी आगे बढ़ गये मम्मी होगी मोम और डैडी होगये डेड ,सही है होटल में माँ के हाथ की रोटी जैसा स्वाद कहाँ | एक तो इनके नाम ही बहुत बुरे होते है पिज्जा ,हॉट डोग इतने आजाद हो जायेंगे कभी सोचा भी न होगा | हां सही है सोच में ही अंतर है जमाना क्या करेगा | सही है हमें ही कहना ही पड़ेगा कि नया जमाना आ गया है वरना इन्हें पता कैसे पड़ेगा कि नया जमाना आगया है
bahut sahi likha hai soch me bahut farak aa gya hai....achhi cheeze to adopt karni hi chihye ...kisi ka dil dukhaye bina...apki purani post bhi achhi lagi...
विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनायें! बहुत सुंदर रचना लिखा है आपने सच्चाई को प्रस्तुत करते हुए! रचना की हर एक पंक्तियाँ सच्चाई का ज़िक्र करती है और सही कहा है आपने बिल्कुल की अभी इस ज़माने में हर चीज़ में कितना बदलाव आ गया है! मुझे बेहद पसंद आया आपकी ये शानदार रचना!
-बहुत सही वर्णन किया है वर्तमान की स्थिति और नयी पीढी की सोच का..
[लेकिन अभी भी कुछ शर्म आँखों में बाकि है..पूरी तरह ख़तम नहीं हुई..jo positive sochne par badhy karti hai]
एक टिप्पणी भेजें