शनिवार, 11 दिसंबर 2010

वक्त से----


वक्त थम जाओ जरा

आइना तो निहार लूं।

घटाओं घूम के आओ जरा

जुल्फ़ों को संवार लूं।

हवाओं रुख बदल दो जरा

आंचल तो संभाल लूं।

फ़िजाओं इस तरह गमको जरा

सांसों में इनको भर तो लूं।

चमन फ़ैलो हर इक दिशा जरा

फ़ूलों सी मुस्कुरा तो लूँ।

बारिश झूम के बरसो जरा

संग तुम्हारे झूम तो लूं।

स्वप्न सतरंगी इन्द्रधनुषी ज़रा

खुशी से इतरा तो लूँ।

आलम हो इस कदर रंग भरा तो

क्यों ना इस पल को आगोश में समेट लूं।

000

पूनम

39 टिप्‍पणियां:

M VERMA ने कहा…

पाकृतिक उपालम्भों का सटीक और सुन्दर प्रयोग
सुन्दर रचना

Shekhar Suman ने कहा…

वक्त, घटाओं की शिकायत रही..
हवाएं, फिजायें भी साथ रहीं....
उफ़...ये औरतें तैयार होने में कितना समय लगाती है..
हा हा हा ..
खैर मजाक छोडिये...
बहुत ही सुन्दर कविता..अच्छा चित्रण है...

ashish ने कहा…

प्रकृति को उपालम्भ देती हुई नायिका का अद्भुत चित्रण , पढ़ के आनंदित हुआ . आभार

राज भाटिय़ा ने कहा…

अति सुंदर कविता,धन्यवाद

Devatosh ने कहा…

वंदना जी.....बशीर बद्र साहब की एक शेर की याद दिला दी...आप की इस कविता ने...


:कभी आसमा की नुमाइश से, मुझे जो इज्ने-कयाम* हो,

तो मैं मोतियों की दूकान से तेरी बालियाँ तेरे हाल लूँ.

* रुकने का आमन्त्रण




किस खूबी से आप ने प्रक्रति की ख़ूबसूरती से अपने आप को संवारा है......वाह.....एरी .... मैं तो प्रेम दीवानी....

महेन्‍द्र वर्मा ने कहा…

रीतिकालीन कवियों की नायिकाओं के लिए ‘ब्यूटीशियन‘ का कार्य प्रकृति ही करती रही हैं।
आपकी कविता उसी अंदाज़ में बेहद खूबसूरत बन पड़ी है।...इस अद्भुत रचना के लिए आभार।

रश्मि प्रभा... ने कहा…

ruk ja aye hawa
tham ja ghata
ruko ruko...
aaina niharne ka dil hona bahut badee baat hai

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

बहुत खूबसूरत पल हैं..ज़रूर आगोश में भरिये ...

Meenu Khare ने कहा…

बहुत ही सुन्दर कविता..अच्छा,अद्भुत चित्रण है...धन्यवाद.

ताऊ रामपुरिया ने कहा…

बेहद उम्दा और खूबसूरत रचना.

रामराम.

nilesh mathur ने कहा…

बहुत सुन्दर!

Sunil Kumar ने कहा…

आलम हो इस कदर रंग भरा तो क्यों ना इस पल को आगोश में समेट लूं।
ज़रूर आगोश में भरिये .....

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

हर पल को जीने का आनन्द ही जीवन है।

सम्वेदना के स्वर ने कहा…

लेकिन इतना ख़्याल रहे पूनम जी!
देखती ही रहो आज दर्पण न तुम,
प्यार का ये महुरत निकल जाएगा!

समयचक्र ने कहा…

बहुत सुन्दर रचना .... वाह

अनामिका की सदायें ...... ने कहा…

bahut sunder rachna...sath me me bhi gunguna to lun...

मनोज कुमार ने कहा…

आपकी भाषिक संवेदना पाठक को आत्‍मीय दुनिया की सैर कराने में सक्षम है ।

डॉ. मोनिका शर्मा ने कहा…

सुंदर प्राकृतिक बिम्ब लेकर किया गया मनभावन चित्रण ....... बेहद सुंदर

Urmi ने कहा…

बहुत ख़ूबसूरत और लाजवाब रचना! बधाई!
मेरे नए पोस्ट पर आपका स्वागत है-
http://ek-jhalak-urmi-ki-kavitayen.blogspot.com/
http://seawave-babli.blogspot.com

Indranil Bhattacharjee ........."सैल" ने कहा…

बहुत सुन्दर रचना .... वाह !

रचना दीक्षित ने कहा…

अजी इतने खूबसूरत पलों को कोई जाने देता है भला आपके साथ ही लगे हाथ मैंने भी समेट लिए हैं ये पल
आभार

दिगम्बर नासवा ने कहा…

आलम हो इस कदर रंग भरा तो
क्यों ना इस पल को आगोश में समेट लूं ..


ऐसे हसीन पलों को समेत लेना चाहिए ... ताज़ा रखती हैं उम्र भर .....

कडुवासच ने कहा…

हवाओं रुख बदल दो जरा
आंचल तो संभाल लूं।
... bahut khoob ... behatreen !!!

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

चर्चा मंच के साप्ताहिक काव्य मंच पर आपकी रचना कल मंगलवार 14 -12 -2010
को ली गयी है ..नीचे दिए लिंक पर कृपया अपनी प्रतिक्रिया दे कर अपने सुझावों से अवगत कराएँ ...शुक्रिया ..


http://charchamanch.uchcharan.com/

Shikha Deepak ने कहा…

अति सुंदर........

vandana gupta ने कहा…

बहुत ही सुन्दर और भावभीनी भावाव्यक्ति।

Kailash Sharma ने कहा…

आलम हो इस कदर रंग भरा तो

क्यों ना इस पल को आगोश में समेट लूं

बहुत सुन्दर भावभीनी प्रवाहपूर्ण प्रस्तुति...आभार

Sadhana Vaid ने कहा…

बहुत ही खूबसूरत रचना है ! अपने साथ मुझे भी इन सुन्दर फिजाओं की सैर के लिये ले चली ! आपको बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं !

सदा ने कहा…

बहुत ही सुन्‍दर भावों का संगम है ....।

उपेन्द्र नाथ ने कहा…

पूनम जी....... बहुत ही प्यारे एहसाह भरे है कविता में... सुंदर प्रस्तुति .

पूनम श्रीवास्तव ने कहा…

dev ji aapne hamesha hi mujhe protsahit kiya hai par aapk koi link nahi milta hai jisse aapko dhanyvaad de sakun.fir bhi dil se aapko hardik badhai.
poonam

Dr (Miss) Sharad Singh ने कहा…

अच्छी कविता के लिये बधाई स्वीकारें।

babanpandey ने कहा…

पहली बार आया आपके झरोखे में /
ठंढी हवा से हृदय प्रफुल्लित हो गया //
बेहद मर्मस्पर्शी /
कोमल भावनाओ को बांधना आसान नहीं होता
मेरे ब्लॉग पर भी एक बार पधारे /
इंतज़ार है पूनम जी /
http://babanpandey.blogspot.com

Patali-The-Village ने कहा…

बहुत ही सुन्दर कविता..अच्छा चित्रण है|

अरुणेश मिश्र ने कहा…

पूनम जी , अत्यन्त सरस रचना है ।

Suman Sinha ने कहा…

waqt ko rukna to hoga...

संजय भास्‍कर ने कहा…

बहुत सुन्दर भावभीनी प्रवाहपूर्ण प्रस्तुति...आभार
आपने ब्लॉग पर आकार जो प्रोत्साहन दिया है उसके लिए आभारी हूं

वीना श्रीवास्तव ने कहा…

आलम हो इस कदर रंग भरा तो

क्यों ना इस पल को आगोश में समेट लूं।

जीवन में हर पल खुलकर जीना चाहिए...अपने को संवारकर, समेटकर आने वाले पलों का स्वागत करना चाहिए...बहुत सुंदर

सूबेदार ने कहा…

अपने गीत तो सुन्दर लिखा ही है मुझे पसंद भी है लेकिन जो चित्र लगाया है वह तो कबिता को और सुन्दर बना देती है