मंगलवार, 4 फ़रवरी 2014

छुक छुक गाड़ी-----।

छुक छुक चलती रेलगाड़ी
पटरी पे दौड़े रेलगाड़ी।

दुनिया भर की सैर कराती
गांव बगीचे खेत दिखाती
धरती के हर रंग दिखाती
कड़ी धूप बारिश या ठण्ढक
कभी न रुकती रेलगाड़ी।

छुक छुक चलती रेलगाड़ी
पटरी पे दौड़े रेलगाड़ी।।

बच्चों को भाती रेलगाड़ी
सैर कराती रेलगाड़ी
अम्मा,बाबू,दीदी,भैया
गांव शहर के हर तबके का
वजन उठाती रेलगाड़ी।

छुक छुक चलती रेलगाड़ी
पटरी पे दौड़े रेलगाड़ी।।

गर्मी की छुट्टी में सबको
नानी दादी तक ले जाती
देश के हर कोने में दौड़े
नदिया पर्वत पीछे छोड़े
सीटी बजाती रेलगाड़ी।

छुक छुक चलती रेलगाड़ी
पटरी पे दौड़े रेलगाड़ी।।
000

पूनम

6 टिप्‍पणियां:

सुधाकल्प ने कहा…

बाल अनुरूप कविता व लुभावना चित्र ।

बेनामी ने कहा…

छुक छुक चलती रेलगाड़ी

धीरेन्द्र सिंह भदौरिया ने कहा…

बहुत सुंदर बाल प्रस्तुति...!

RECENT POST-: बसंत ने अभी रूप संवारा नहीं है

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

बहुत ही सुन्दर रेलगाड़ी, हमें भी पढ़ने में आनन्द आ गया।

Vaanbhatt ने कहा…

बेहद खूबसूरत...

अंजना ने कहा…

सुंदर प्रस्तुति.