शब्दों से क्या क्या खेल
खेलते हैं लोग
शब्दों को तोड़ मरोड़ कर
पेश करते हैं लोग।
दिल में रखते हैं जो जहर
शहद टपकाते हैं लोग
शब्दों के तीर चला चला कर
घायल करते हैं लोग।
शब्दों से ही शब्द के मायने
बदल देते हैं लोग
राजनीति हो या चौपाल गाँव की
शब्दों के ही जाल बुनते हैं लोग।
पाने के लिए कुछ भी
शब्दों का साथ लेते हैं लोग
मतलब पर आम शब्द को भी
खास बना देते हैं लोग ।
शब्द न मिलने पर कोई
बगले झांकते हैं लोग
क्यों की बिना शब्द के
गूंगे हो जाते हैं लोग।
००००००००००००००
पूनम
खेलते हैं लोग
शब्दों को तोड़ मरोड़ कर
पेश करते हैं लोग।
दिल में रखते हैं जो जहर
शहद टपकाते हैं लोग
शब्दों के तीर चला चला कर
घायल करते हैं लोग।
शब्दों से ही शब्द के मायने
बदल देते हैं लोग
राजनीति हो या चौपाल गाँव की
शब्दों के ही जाल बुनते हैं लोग।
पाने के लिए कुछ भी
शब्दों का साथ लेते हैं लोग
मतलब पर आम शब्द को भी
खास बना देते हैं लोग ।
शब्द न मिलने पर कोई
बगले झांकते हैं लोग
क्यों की बिना शब्द के
गूंगे हो जाते हैं लोग।
००००००००००००००
पूनम
8 टिप्पणियां:
अच्छी कविता की प्रस्तुति के लिये साधुवाद स्वीकारें...
शब्दों के इस खेल में लोग कोई भी शब्द उठा लेते हैं और घायल कर जाते हैं,....शब्दों का चयन सही हो तो सुकून मिलता है,रिश्तों में गहराई आती है .........बहुत अच्छी,सार्थक रचना
बहुत सुन्दर व बढिया रचना लिखी है।सच है शब्द की चोट गोली की चोट से भी गहरी होती है।
दिल में रखते हैं जो जहर
शहद टपकाते हैं लोग
शब्दों के तीर चला चला कर
घायल करते हैं लोग।
पूनम जी ,
बहुत सुंदर ..बहुत भावनात्मक कविता
बधाई.
शब्दों को लेकर आपके शब्दों ने निशब्द कर दिया. यंहा खेल तो शब्दों का ही है. शब्द ही जीवन होते है. अगर पूरी इमानदारी से उन्हें रचा जाए तो दिल तक छूते है.
अच्छा लगा आपका शब्द नामा. लिखती बहुत सुंदर है. मुझे तो पढ़ने में आनद आया.
धन्यवाद
पूनम जी, आपने जो कविता लिखी, उसमे वाकई शब्दों का अच्छा ताना बुना है, शब्द के जो अर्थ आप ने इस यहाँ ज़ाहिर किए वो वाकई अच्छे हैं. अच्छे लफ्ज़ों का इस्तेमाल है खास कर के:
//दिल में रखते हैं जो जहर
शहद टपकाते हैं लोग
शब्दों के तीर चला चला कर
घायल करते हैं लोग।
कुछ हमारी तरफ़ से भी,
ऐ काश प्यार का ख़त हम भी लिख पाते,
शब्दों के खेल को हम भी खेल पाते.
खुदा ने दिल पर चोट कुछ ऐसी दी,
आंसुओं को छुपाके काश हम भी मुस्कुरा पाते !
आंखों की ज़ुबां वो समझ नही पाते,
होंठ मगर कुछ कह ही नही पाते,
अपनी बेबसी किस तरह कहे,
शब्दों के तीर हम चला नही पाते !
आपका हमारे ब्लोग्स पर आपका इंतज़ार रहेगा!
१. ज़िन्दगी की आरज़ू
२. स्वच्छ संदेश: हिन्दोस्तान की आवाज़
एक टिप्पणी भेजें