शनिवार, 11 जुलाई 2009

मन


मन भीगा भीगा क्यों है
तन भीगा भीगा क्यों है
लगता है जैसे आने वाला
हरियाली सावन है ।

मंदिर यूं सजने लगे
घंटे यूं बजने लगे
लगता है जैसे शिव शंकर का
हो रहा अर्चन है ।

बिजली यूं चमकने लगी
बादल यूं गरजने लगे
लगता है जैसे सागर का
हो रहा मंथन है ।

कोयलों का कुंजन है
भौरों का गुंजन है
लगता है जैसे सावन का
हो रहा अभिनंदन है ।
*******
पूनम

17 टिप्‍पणियां:

Meenu Khare ने कहा…

प्यारी कविता. शायद इन्हें पढ़ कर
बादल बरर्स जाएँ .

M VERMA ने कहा…

अच्छी मौज़ू रचना
लगता है सावन मे भीग रहा हू

Crazy Codes ने कहा…

kavita achhi hai...

रश्मि प्रभा... ने कहा…

कोयलों का कुंजन है
भौरों का गुंजन है
लगता है जैसे सावन का
हो रहा अभिनंदन है ।.......वाह

रश्मि प्रभा... ने कहा…

संभव हो तो इस रचना को अपने स्वर में रिकॉर्ड करके भेज दें,एक छोटा परिचय भी ....

दिगम्बर नासवा ने कहा…

कोयलों का कुंजन है
भौरों का गुंजन है
लगता है जैसे सावन का
हो रहा अभिनंदन है

सुन्दर प्रेम रचना, मन के bhaav को kavitaa के maadhyam से utaarna भी kalaa है

satish kundan ने कहा…

bahut khubsurat rachna jo sawan ke phuharon ka ahsas kara gai..

Vinay ने कहा…

मनभावन रचना है
---
श्री युक्तेश्वर गिरि के चार युग

Urmi ने कहा…

बहुत ख़ूबसूरत,प्यारी और दिल को छू लेने वाली रचना लिखा है आपने! इस बेहतरीन रचना के लिए बधाई!

विवेक सिंह ने कहा…

फ़ोटो कविता से बाजी मार ले गया !

बिजली यूं चमकने लगी
बादल यूं गरजने लगे
लगता है जैसे सागर का
हो रहा मंथन है ।

में उपमा अलंकार है !

Alpana Verma ने कहा…

वाह !क्या खूब चित्रण किया है पूनम जी!
चित्र भी इतना सुन्दर लगाया है..

कविता और चित्र सावन की सुखद अनुभूति दे रहे हैं.

Kavi Kulwant ने कहा…

bahut khoobsurat...

हरकीरत ' हीर' ने कहा…

बहुत सुंदर ख्यालात ......!!

सावन का सुंदर स्वागत ......!!

देखते हैं इन नज्मों से बदल खुश होते हैं या नहीं .....!!

Kishore Kumar Jain ने कहा…

sawan ki hariyali ka amantran sumadhur shabdo me abhibyakt kar tan man ko hara bhara kar diya. kishore kumar jain guwahati assam

BrijmohanShrivastava ने कहा…

कोयल का कुंजन ,भवरे का गुंजन |विजली का चमकना और बादल का गरजना जैसे समुद्र मंथन हो रहा हो |मन और तन के भीगने का सम्बन्ध श्रावण के आने से =बहुत बढ़िया रचना है इस प्रकार तुलना करने उपमा देने की विधा गोस्वामी जी में भी थी जहाँ उन्होंने बारिश के चातुर्मास का वर्णन किया है शायद अरण्य या किसकिन्धा कांड में

ज्योति सिंह ने कहा…

saawan ke aagaman pe sundar prastuti .saath hi bhole baba ka bhi swagat hua .uttam .

mehek ने कहा…

कोयलों का कुंजन है
भौरों का गुंजन है
लगता है जैसे सावन का
हो रहा अभिनंदन है ।
simply superb,manbhawan