कहते हैं जिसे जिन्दगी
उसे ढूँढती हूँ गली गली
क्या नाम है क्या उसका पता
पूछती हूँ गली गली।
आंख जबसे है खुली
मटमैली चादर सी धुली
दिन गुजरता फांकों में
रात कटे बदनाम गली।
मिल जाए गर मुझे जिन्दगी
पूछूंगी उससे कई सवाल
क्यों इंसानी रिश्तों में वह
दो पाटों के बीच ढली।
क्या अमीरों की शान जिन्दगी
या गरीबी की दास्तान जिन्दगी
क्यूं किसी को लगती अनमोल जिन्दगी
क्यों किसी को मौत जिन्दगी से लगती भली।
तू मुझे मिले या ना मिले
चलो कोई शिकवा नहीं
थक चुकी तुझे ढूंढ ढूंढ
अब तो शाम हो चली।
पर मेरा संदेश तेरे नाम है जिन्दगी
एक समय ऐसा आए
जब दिल के हर दरवाजे से निकले
प्रेम से भरी प्रेम गली।
**********
पूनम
उसे ढूँढती हूँ गली गली
क्या नाम है क्या उसका पता
पूछती हूँ गली गली।
आंख जबसे है खुली
मटमैली चादर सी धुली
दिन गुजरता फांकों में
रात कटे बदनाम गली।
मिल जाए गर मुझे जिन्दगी
पूछूंगी उससे कई सवाल
क्यों इंसानी रिश्तों में वह
दो पाटों के बीच ढली।
क्या अमीरों की शान जिन्दगी
या गरीबी की दास्तान जिन्दगी
क्यूं किसी को लगती अनमोल जिन्दगी
क्यों किसी को मौत जिन्दगी से लगती भली।
तू मुझे मिले या ना मिले
चलो कोई शिकवा नहीं
थक चुकी तुझे ढूंढ ढूंढ
अब तो शाम हो चली।
पर मेरा संदेश तेरे नाम है जिन्दगी
एक समय ऐसा आए
जब दिल के हर दरवाजे से निकले
प्रेम से भरी प्रेम गली।
**********
पूनम
8 टिप्पणियां:
तू मुझे मिले या ना मिले
चलो कोई शिकवा नहीं
थक चुकी तुझे ढूंढ ढूंढ
अब तो शाम हो चली।.....bahut badhiyaa
इस कविता को पढ़कर तो आपसे मिलने की हसरत हो गयी है, बतायें कि आप लखनऊ में कहाँ है? मैं आपसे मिलना चाहता हूँ अगर आपको आपत्ति न हों!
---
ज्ञान का अपरमपार भण्डार यही हैं!
---
चाँद, बादल और शाम
गुलाबी कोंपलें
मेरा सन्देश तेरे नाम है जिंदगी
तूने रंजो-अलम के सिवा क्या दिया
आँख हमसे मिला ,बात कर जिंदगी
Poonam ji,
'zindagi ki talaash mein nikali --zindagi se kayee sawaal karti 'yah kavita
achchee likhi hai.
पर मेरा संदेश तेरे नाम है जिन्दगी
एक समय ऐसा आए
जब दिल के हर दरवाजे से निकले
प्रेम से भरी प्रेम गली।
bahut sundar!
भावपूर्ण कविता। शुभकामनाएं।
भावपूर्ण कविता। शुभकामनाएं।
zindgi ko bahut hi behad sureele dhang se likha hai aapne ....kuchh gam kuchh khushi
Sundar aur bhavpurn abhivyakti.Badhai.
एक टिप्पणी भेजें