हिम्मत न हारिये कोशिश तो कीजिये
सफलता आपके कदम चूम लेगी।
हर को जीत में बदल के दिखाइए
राहें आपकी ख़ुद ही बदल जायेंगी।
जिंदगी को जीने का पैमाना तो बनाइये
खुशियाँ तो ख़ुद ही छलक पड़ेंगी।
इन कन्धों को दूजों का सहारा तो बनाइये
अपना सहारा ये आप ही बनेगी।
गिरते हुओं को उठा के तो देखिये
दुआएं इनकी आपको सलामत रखेंगी।
दूसरों के दुखों को बाँट के तो देखिये
ये आपके ही गम को हलका करेंगी।
कदम से कदम मिला के तो देखिये
हर मंजिल आपको करीब ही लगेगी।
जिंदगी के हर लम्हे को सकून से बिताइए
ये जिंदगी भी आपको अजीज लगेगी।
************
पूनम
सफलता आपके कदम चूम लेगी।
हर को जीत में बदल के दिखाइए
राहें आपकी ख़ुद ही बदल जायेंगी।
जिंदगी को जीने का पैमाना तो बनाइये
खुशियाँ तो ख़ुद ही छलक पड़ेंगी।
इन कन्धों को दूजों का सहारा तो बनाइये
अपना सहारा ये आप ही बनेगी।
गिरते हुओं को उठा के तो देखिये
दुआएं इनकी आपको सलामत रखेंगी।
दूसरों के दुखों को बाँट के तो देखिये
ये आपके ही गम को हलका करेंगी।
कदम से कदम मिला के तो देखिये
हर मंजिल आपको करीब ही लगेगी।
जिंदगी के हर लम्हे को सकून से बिताइए
ये जिंदगी भी आपको अजीज लगेगी।
************
पूनम
7 टिप्पणियां:
जिंदगी के हर लम्हे को सकून से बिताइए
ये जिंदगी भी आपको अजीज लगेगी।.....
nihsandeh
Bhai vah..Poonam ji,
Apne bahut hee sundar kavita likhi hai.Hamen apne jeevan men kisi bhee museebat men himmat naheen harna chahiye.Badhai.
Hemant Kumar
अरे वाह जी पूनम जी आप तो सभी को एक राह दिखा रहे हैं लगे हाथ हम भी अपना एक शेर अर्ज करते हैं कि
कौन कहता हैं कि आसमां में छेद नहीं हो सकता
एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों
वाह.. वाह... अच्छी रचना के लिये बधाई स्वीकारें.
कम शब्दों में संवेदना को व्यापक िवस्तार िदया है आपने । कथ्य और शिल्प की दृष्टि से बहुत प्रभावशाली रचना है । मैने अपने ब्लाग पर एक लेख लिखा है - आत्विश्वास के सहारे जीतंे जिंदगी की जंग-समय हो तो पढें और कमेंट भी दें-
http://www.ashokvichar.blogspot.com
ठीक कहा - हम भी आपकी सलाह अपनाकर देखते हैं!
bahut sundar abhivyakti.
जिंदगी के हर लम्हे को सकून से बिताइए
ये जिंदगी भी आपको अजीज लगेगी।.....
achchhi soch ke liye badhai
एक टिप्पणी भेजें