कभी ख़ुद पे गुमां किया करते थे हम,
अब तो आइना देखते भी डर लगता है.
चाहतें थीं क्या और कहाँ आ गए हम,
अब तो ख्वाब देखते भी डर लगता है.
बातें बयां करते कभी थकते नहीं थे हम,
अब तो बात जुबान तक लाने में डर लगता है.
कभी महफिले शान हुआ करते थे हम,
अब तो अपनी परछाईं से भी डर लगता है.
गम के अंधेरों से नहीं घबराते थे हम,
अब तो उजाला देखते भी डर लगता है.
………………
पूनम
अब तो आइना देखते भी डर लगता है.
चाहतें थीं क्या और कहाँ आ गए हम,
अब तो ख्वाब देखते भी डर लगता है.
बातें बयां करते कभी थकते नहीं थे हम,
अब तो बात जुबान तक लाने में डर लगता है.
कभी महफिले शान हुआ करते थे हम,
अब तो अपनी परछाईं से भी डर लगता है.
गम के अंधेरों से नहीं घबराते थे हम,
अब तो उजाला देखते भी डर लगता है.
………………
पूनम
1 टिप्पणी:
AB TO PARCHAYI SE BHI DAR LAGTA HAI. . .
KAFI ACHI PANKTIYAN HAI.
JAI HIND JAI BHARAT
एक टिप्पणी भेजें