तुम याद बहुत आती हो मां
तुम याद बहुत आती हो
मां---।
बचपन में तुम थपकी दे कर
मुझको रोज सुलाती मां
अब नींद नहीं आने पर
तेरी याद बहुत आती है
मां।
पग-पग पर तेरी उंगली थाम
के
चलना हमने सीखा था मां
थक जाते थे जब चलते चलते
आंचल की छांव बिठाती थी
मां।
तन पर कोई घाव लगे जब
झट मलहम बन जाती थी मां
मन की चोट न लगने देती
प्यार इतना बरसाती थी
मां।
वो सारी बातें सारी यादें
अक्सर हमें रुलाती हैं
मां
जो ज्ञान दिया तुमने हमको
वो हमको राह दिखाता मां।
कोई दिवस विशेष नहीं पर
हर पल तुम संग में रहती
मां
हमसाया बन कर साथ हमारे
दिल में हर पल तुम बसती
मां।
तुम याद बहुत आती हो मां
तुम याद बहुत आती हो
मां---।
000
पूनम श्रीवास्तव